मुरैना के बडौरा इलाके के रहने वाले आकाश गुर्जर के फर्जी एन्काउंटर को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मुरैना के बडौरा इलाके के रहने वाले एक नव युवक आकाश गुर्जर के फर्जी एन्काउंटर को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश बढता जा रहा है ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोगों द्वारा यहां फूलबाग मैदान में महापंचायत बुलाकर यूपी सरकार के इस कृत्य की र्भत्सना करते हुए योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए इसके साथ ही एन्काउंटर को अंजाम देने वाले पुलिस कर्मियों पर कडी कार्रवाई और मृतक के आश्रितों को दो करोड रूपए का मुआवजा देने की मांग भी मंच से की गई। गुर्जर नेता भीकम सिंह गुर्जर के नेतृत्व में ओबीसी महासभा के बैनर तले यह महा पंचायत यहां बुलाई गई। जिसमें अंचल भर के गुर्जर समाज के लोग और पिछडा वर्ग संगठन से जुडे लोग यहां मौजूद रहे । गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि जिस युवक आकाश गुर्जर का फर्जी एन्काउंटर किया गया है उसका ना तो कोई क्रिमिनल रिकार्ड है और ना ही उनके खिलाफ कोई आरोप था एैसे में पुलिस ने झूठी वाह वाही लूटने के लिए इस एन्काउंटर को अंजाम दिया गया है।
बाईट- भीकम सिंह गुर्जर, नेता गुर्जर समाज