बाबा के साथ हुई मारपीट पर प्रजापति समाज ने जन आक्रोश रैली निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया
जन आक्रोश रैली निकालकर ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचे प्रजापति समाज के लोगों
ग्वालियर के बेहत स्थित प्रजापति समाज के सिद्ध स्थान काशी बाबा के मंदिर में पुजारी के साथ ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों द्वारा की गई मारपीट और उन्हें अपमानित किए जाने के मामले में प्रजापति समाज में आक्रोश लगातार बढ़ता चला जा रहा है इस मामले को लेकर आज प्रजापति समाज द्वारा जन आक्रोश रैली निकालकर अपना रोष प्रकट किया गया इसके साथ ही एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया. इस दौरान ग्वालियर के साथ ही अंचल भर के प्रजापति समाज के लोग यहां मौजूद रहे प्रजापति समाज द्वारा मामले में बेहट थाना पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही ना किए जाने का आरोप भी लगाया है.
जन आक्रोश रैली निकालकर ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचे प्रजापति समाज के लोगों का आरोप है कि राहुल शुक्ला और उसके साथ के लोगों द्वारा मंदिर के पुजारी से जबरन वसूली को लेकर मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया गया लेकिन बेहट थाना पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है एसपी ऑफिस पर हजारों की संख्या में एकत्रित होकर पहुंचे प्रजापति समाज के लोगों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है ज्ञापन देने पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है बाकी के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है बेहट थाना प्रभारी पर जो आरोप लगे हैं उनकी भी जांच कराई जा रही है और जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि बेहट के काशी बाबा मंदिर पर पुजारी के साथ 5 जुलाई को मारपीट की घटना अंजाम दी गई थी और घटना से प्रजापति समाज में भारी आक्रोश है ग्वालियर में निकाली गई जन आक्रोश रैली के दौरान ग्वालियर के साथ ही अंचल भर के प्रजापति समाज के लोग इस प्रदर्शन में शामिल होने यहां पहुंचे.
बाइट,,, रमेश प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासभा
बाइट,,,, भगवान दास प्रजापति, नेता प्रजापति समाज
बाइट,,, जय राज कुबेर, एडिशनल एसपी देहात