जमीन मालिक ने बिल्डर से 70 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की शिकार बनाई, पुलिस ने मामला जांचने का किया आदान-प्रदान

ठगी के आरोप में जमीन मालिक, पुलिस ने अदालत में दाखिल किया मामला

जमीन मालिक ने बिल्डर से 70 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी की शिकार बनाई, पुलिस ने मामला जांचने का किया आदान-प्रदान

ग्वालियर में पुश्तैनी जमीन का सौदा कर बिल्डर को जमीन मालिक ने ठग लिया। उसने 70 लाख रुपया एडवांस ले लिया। लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। पैसा और जमीन दोनों हाथ से निकलने का आभास होने पर बिल्डर ने पुलिस को जालसाजी की शिकायत की। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।


दरअसल राघवेन्द्र अवस्थी निवासी ललितपुर कॉलोनी ने दो साल पहले संजय मोहित से संपर्क हुआ था। संजय ने तब ऑफर रखा कि माधवगंज में मोहिते का बाड़ा उसके पुरखों का है। इसकी कुछ जमीन बेचना चाहता है। जमीन और लोकेशन पंसद आने पर संजय से 2 करोड़ 20 लाख रुपए में सौदा तय कर लिया। संजय को टोकन में 11 लाख 70 हजार रुपये देकर एग्रीमेंट कर लिया। कुछ दिन बाद संजय उनसे और 58 लाख 30 हजार रुपया और ले गया। राघवेन्द्र ने बताया लगभग 70 लाख रुपया देने के बाद भी संजय ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। कई बार टोकने पर उसने कुछ कारण गिनाए। हर बार भरोसा दिलाया कि जल्द ही सारे झंझट सुलझ जाएंगे। इनसे निपटते ही रजिस्ट्री करेगा। अब पता चला कि संजय घर से लापता है। तब शक हुआ। अपने स्तर पर संजय को ढूंढा कहीं पता नहीं चला तब पुलिस से शिकायत की। वही पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट-सियाज़ के एम, सीएसपी,ग्वालियर