फर्जी दस्तावेज से धन गबन: ग्वालियर में बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ मिलकर किया धोखाधड़ी

LIC ऑफिस के शाखा प्रबंधक और बीमा एजेंट के खिलाफ मामला:

फर्जी दस्तावेज से धन गबन: ग्वालियर में बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ मिलकर किया धोखाधड़ी

ग्वालियर में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के साथ ही धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। उसने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अपने भाई की एलआईसी की पॉलिसी का पैसा निकाल कर गबन कर लिया। उसके इस फर्जीवाडे में उसका साथ LIC ऑफिस नया बाजार के शाखा प्रबंधक रविंद्र पंडागरे ने भी दिया। इसके अलावा बीमा एजेंट बीएस यादव ने भी इस धोखाधड़ी में उसका साथ दिया। पुलिस के मुताबिक गोपाल सिंह तोमर द्वारा वर्ष 2007 में जीवन बीमा पॉलिसी कराई थी उसे मैच्योर होने से पहले ही। उसके बड़े भाई गोविंद ने बीमा एजेंट और शाखा प्रबंधक के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने छोटे भाई की पॉलिसी की 28000 रुपए रकम निकाल इतना ही नहीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसने बीमा की रकम अपने खाते में डलवा ली। जब इस धोखाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ। तो छोटे भाई ने बड़े भाई और बीमा एजेंट सहित शाखा प्रबंध के खिलाफ कंपू थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने गोपाल सिंह तोमर की शिकायत पर उसके बड़े भाई गोविंद और बीमा एजेंट सहित शाखा प्रबंधक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
बाइट-अशोक सिंह जादौन,सीएसपी,ग्वालियर