कोरोना का टेंशन : अब भारत में भी मास्क की वापसी, राज्यसभा में मास्क लगाए पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री आज करेंगे हाई लेवल बैठक, सरकार ने दी लोगों को भीड़ में मास्क पहनने व सावधानी बरतने की सलाह

कोरोना का टेंशन  : अब भारत में भी मास्क की वापसी, राज्यसभा में मास्क लगाए पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। सरकार इसे लेकर अलर्ट नजर आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की है। वहीं संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में मास्क ने वापसी कर ली है। संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में सभापति और स्पीकर की ओर से मास्क पहनने की अपील की गई। प्रधानमंत्री मोदी भी गुरुवार को मास्क लगाकर राज्यसभा पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला संसद में सदन की कार्यवाही के दौरान मास्क पहने दिखे। इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन के सदस्यों से सुरक्षा उपायों को अपनाने और मास्क लगाने की अपील की। चीन में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए उन्होंने कहा कि सभी सदस्य मास्क जरूर पहनें। उन्होंने कहा कि कोरोना के पिछले अनुभव को देखते हुए हमें कोविड-19 को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। कोरोना की स्थिति को लेकर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाने वाले राज्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब और तमिलनाडु सरकार ने भी स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है। वहीं स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक आज यानी गुरुवार को  दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी अस्पतालों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों का भी वह जायजा लेंगे। वहीं केंद्र सरकार की ओर से लोगों को भीड़ में मास्क पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। राज्य सरकारें भी इसको लेकर अपनी-अपनी तैयारी करते हुए नजर आ रही हैं। कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इसमें कुछ अहम निर्णय लिये जा सकते हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। वहीं केरल सरकार ने वायरस के संभावित प्रसार को लेकर चेतावनी दी है।

संसद में कोरोना पर बोले स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- प्रिकॉशन डोज बढ़ाएं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने विपक्ष के हंगामे के बीच गुरुवार को देश में कोरोना के हालात पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में वायरस के बदलते स्वभाव ने सेहत के लिए खतरा पैदा किया है। इसने हर देश को प्रभावित किया। एक साल में भारत में लगातार कोविड केसों में कमी दर्ज की गई। अभी 153 केस रोजाना आ रहे हैं। पूरी दुनिया में 5.87 लाख केस रोज दर्ज हो रहे हैं। जापान, साउथ कोरिया, यूएसए, फ्रांस जैसे देशों में कोविड से मौतों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट से चुनौती बढ़ी हैं। हर प्रॉटोकॉल का पालन करना जरूरी है। हमने कोविड महामारी का मैनेजमेंट किया है। हमने राज्यों की सहायता की ताकि वे कोविड के खिलाफ लड़ सकें। 220 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाई गई हैं। 90 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं। 25 करोड़ से ज्यादा आबादी को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी नजर दुनिया पर है। बदलते वैरिएंट से जो चुनौतियां पैदा हो रही हैं, उस पर सरकार तुरंत कदम उठा रही है। आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्यों को सतर्क रहने, मास्क, सैनिटाइजर के बारे में जागरुकता पैदा करने को कहा गया है। अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स की रैंडम सैंपलिंग भी आज शुरू कर दी गई है। भारत पहले से ही टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट के साथ वैक्सीनेशन पर फोकस कर रहा है। इस महामारी को रोकने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ये महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। प्रिकॉशन डोज लगाने के बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। हमारा दुश्मन समय-समय पर बदल रहा है। उसके खिलाफ लगातार लड़ाई जारी रखने की जरूरत है।