28 सीटों के उपचुनाव: नगर निगमों में सिर्फ विधानसभा क्षेत्र में रहेगी आचार संहिता

by election, madhya pradesh, narendra modii, rahul gandhi, bjp, congress, code of conduct, municipal corporations, constituency, election commission

28 सीटों के उपचुनाव: नगर निगमों में सिर्फ विधानसभा क्षेत्र में रहेगी आचार संहिता

आगामी 29 सितंबर को प्रस्तावित चुनाव आयोग की बैठक में मप्र की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखें घोषित हो जाएंगी। आयोग इस चुनाव के लिए आचार संहिता में थोड़ा परिवर्तन करने जा रहा है। इसमें खास यह होगा कि यदि कोई सीट नगर निगम क्षेत्र में आती है, तो वहां चुनाव आचार संहिता निगम क्षेत्र में नहीं, बल्कि सिर्फ विधानसभा क्षेत्र तक सीमित रहेगी यानी बाकी निगम क्षेत्र में कामकाज सामान्य तौर पर जारी रहेंगे, जबकि जिन सीटों में नगर निगम नहीं है, वहां यह पूरे जिले में लागू रहेगी। उपचुनाव वाली 28 में से 13 सीटें सात जिलों के नगर निगम के अंतर्गत हैं, तो 15 सीटें 12 जिलों में।

7 जिले-13 सीटें, जहां सीमित आचार संहिता : ग्वालियर, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, सागर, देवास, मुरैना। इनमें जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, ग्वालियर 15, ग्वालियर पूर्व, डबरा, मांधाता, नेपानगर, हाटपिपल्या, सुरखी, सांवेर।


12 जिले-15 सीटें, जहां पूर्ण आचार संहिता : सांची (रायसेन), अनूपपुर (अनूपपुर), सुवासरा (मंदसौर), बदनावर (धार), ब्यावरा (राजगढ़), अशोकनगर-मुंगावली (अशोकनगर), बामोरी (गुना), करैरा-पोहरी (शिवपुरी), भांडेर (दतिया), बड़ा मलहरा (छतरपुर), मेहगांव-गोहद (भिंड), आगर (आगरमालवा)।

ग्वालियर-मुरैना में अजीब सी स्थिति
इस उपचुनाव में सर्वाधिक 16 सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग की है। इनमें अजीब स्थिति बन रही है। वो ये कि मुरैना जिले में छह सीटें आती हैं। इनमें से जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह में उपचुनाव होना है, लेकिन मुरैना नगर निगम होने से जिले की छठवीं विधानसभा सबलगढ़ में आचार संहिता नहीं रहेगी। ग्वालियर नगर निगम में ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं, जबकि डबरा विधानसभा नगर निगम से बाहरी ग्रामीण क्षेत्र है। इसमें खास यह है कि ग्वालियर नगर निगम में ही ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर दक्षिण और भितरवार में चुनाव आचार संहिता नहीं लगेगी।