फाइजर कंपनी का दावा: सितंबर में ही पता चल जाएगी तीन कोविड-19 वैक्सीन की इफेक्टिवनेस

फाइजर कंपनी का दावा: सितंबर में ही पता चल जाएगी तीन कोविड-19 वैक्सीन की इफेक्टिवनेस

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले हाई-रिस्क ग्रुप्स तक कोरोना का वैक्सीन पहुंचा दिया जाएगा। इसके बाद वैक्सीन को विकसित करने का काम तेज हो गया है। वैक्सीन के ट्रायल्स को ट्रैक कर रही एक एनालिटिकल फर्म ने दावा किया है कि सितंबर में ही ऑक्सफोर्ड, एस्ट्राजेनेका, फाइजर और मॉडर्ना के फेज-3 ट्रायल्स के शुरुआती नतीजे मिल जाएंगे। फाइजर का दावा है कि अक्टूबर से पहले पता चल जाएगा कि उसका वैक्सीन सेफ और इफेक्टिव है या नहीं। यदि सेफ निकला तो यूएस एफडीए के सामने अक्टूबर में ही वैक्सीन को अप्रूवल के लिए पेश कर दिया जाएगा।

15 सितंबर तक पता लगेगी इफेक्टिवनेस

ड्रग ट्रायल्स को ट्रैक करने वाली एनालिटिक्स कंपनी एयरफिनिटी ने दावा किया है कि ऑक्सफोर्ड, एस्ट्राजेनेका का कोवीशील्ड वैक्सीन अब तक प्रभावी साबित हुआ है। फेज-3 के नतीजे के शुरुआती नतीजे 15 सितंबर तक सामने आ जाएंगे। फाइजर ने बुधवार तक 23 हजार लोगों को वैक्सीन टेस्ट के लिए एनरोल कर लिया है।