ग्वालियर में मतदान के दौरान हिंसा, कांग्रेस प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट पर हमला
मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग के दरमियां काफी गहमागहमी भी देखने को मिली ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे सुनील शर्मा ने आरोप लगाया है कि अलग-अलग मतदान केदो पर उनके पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट की घटनाएं हुई है और पुलिस प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है उन्होंने भाजपा उम्मीदवार उनके समर्थकों पर कांग्रेस पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया है देर रात तक वह और उनके समर्थक ग्वालियर के बहोड़ापुर थाने पर जम रहे और आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की बाद में ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान उठाए पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो गुटों में विवाद के बाद नाराज लोग यहां पहुंचे हैं उनकी बात सुनी गई है और पूरी मामले की जांच करके कड़ी कार्रवाई की जाएगी आपको बता दें कि ग्वालियर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रद्युम्न सिंह तोमर उम्मीदवार हैं जो कि मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री भी हैं बहुरापुर थाने पर देर रात तक हंगामा जारी रहा जहां कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा भी पहुंचे.फलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल जुटी है।
बाइट:- निरंजन शर्मा, एएसपी ग्वालियर