होली खेलने निकले बाबा अचलनाथ

चल समारोह निकाला गया, लोगों ने गुलाल, पुष्पवर्षा की

 होली खेलने निकले बाबा अचलनाथ

ग्वालियर। रंगपंचमी पर्व पर बाबा अचलनाथ का भव्य चल समारोह निकाला गया। बाबा अचलनाथ होली खेलने निकले। बैंडबाजे और बाबा के जयकारों के साथ अचलेश्वर मंदिर से निकला चल समारोह जहां से भी गुजरा लोगों ने फूलों की वर्षा की। भगवान अचलनाथ के दर्शनों के लिए सड़कों पर भीड़ लग गई। चल समारोह में गुलाल-अबीर के साथ पुष्पवर्षा की जा रही थी।

जगह-जगह लोगों ने बाबा अचलनाथ की पूजा-अर्चना की।  बाबा अचलनाथ विभिन्न मार्गों से होते हुए राम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने गुलाल-अबीर व फूलों से होली खेली। इसके बाद गिर्राज मंदिर पहुंचे। यहां से चलसमारोह सनातन धर्म मंदिर में पहुंचा, यहां भगवान चक्रधर के साथ होली खेली गई। इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। वहीं शीतला अष्टमी यानी बासौड़ा 25 मार्च को मनाया जाएगा।