देवबंद दारुल उलूम की एक वेबसाइट पर रोक, यूपी के सहारनपुर जिलाधिकारी ने  किया नोटिस जारी

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में दर्ज हुई थी शिकायत, डीएम ने कहा- कोई कानूनी उल्लंघन पाए जाने पर निश्चित रूप से होगी उचित कार्रवाई

देवबंद दारुल उलूम की एक वेबसाइट पर रोक, यूपी के सहारनपुर जिलाधिकारी ने  किया नोटिस जारी

सहारनपुर। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने पर इस्लामी शिक्षा के केंद्र दारुल उलूम की एक आधिकारिक वेबसाइट पर सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रोक लगा दी है। इस वेबसाइट पर गोद लिए बच्चे को लेकर फतवा अपलोड किया गाय था। फतवा पिछले दिनों चर्चा का केंद्र भी बन गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग ने जिलाधिकारी को इस मामले में जांच करने के आदेश जारी किए थे। इस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने दारुल उलूम देवबंद को एक नोटिस भेजा। जिसके संबंध में दारुल उलूम देवबंद से उस नोटिस का जवाब आया है। नोटिस के जवाब में दारुल उलूम के मोहतमिम ने सुप्रीम कोर्ट के एक जजमेंट का जिक्र किया है, ऐसे में हम उसका परीक्षण करा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षण कराने के बाद अगर इसमें कोई कानूनी उल्लंघन पाया जाता है तो निश्चित रूप से उचित कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वेबसाइट पर कुछ ऐसे लिंक थे जिनको रिमूव करने के लिए कहा गया था। दारुल उलूम की तरफ से उन विवादित लिंक को रिमूव कर दिया गया है।