भूमि पेडणेकर पहुंची उज्जैन, महाकाल के किए दर्शन

भूमि ने भारतीय वेशभूषा पहन रखी थीI उन्होंने माथे पर तिलक लगवाया और कलावा भी बंधवायाI

भूमि पेडणेकर पहुंची उज्जैन, महाकाल के किए दर्शन

 उज्जैनI बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर 4 फरवरी की रात अचानक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीI उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और प्रार्थना कीI भूमि यहां अपने कुछ साथियों के साथ आई थींI उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किएI मंदिर में प्रवेश के दौरान भूमि ने भारतीय वेशभूषा पहन रखी थीI उन्होंने माथे पर तिलक लगवाया और कलावा भी बंधवायाI