तमिलनाडु व पुडुचेरी में तूफान का खतरा: 25 नवंबर को कराईकल व मामल्लापुरम में पहुंचेगा निवार

तटीय इलाकों में बारिश की संभावनाम, मछुआरों को समुद्र तटों पर न जाने का निर्देश

तमिलनाडु व पुडुचेरी में तूफान का खतरा: 25 नवंबर को कराईकल व मामल्लापुरम में पहुंचेगा निवार

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में इस तेज हवा के तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इस तूफान के 25 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट पर बसे इलाके कराईकल और मामल्लापुरम में पहुंचने का अनुमान है. अगर हवा का दबाव उत्तर पश्चिम की ओर जाता है, तो साइक्लोन निवार तूफान उत्तर पूर्व होते हुए 24 नवंबर को श्रीलंकाई तटों पर पहुंच सकता है. निवार तूफान के प्रभाव से तटीय इलाकों में समान्य से अधिक बारिश हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी इन इलाकों की परेशानियां बढ़ा सकती हैं. तूफान के प्रभाव की वजह से साउथ पेनिनसुलर इंडिया के क्षेत्रों में बारिश समान्य की तुलना में ज्यादा होने की संभावना है. 24 से 26 नवंबर के बीच इस तूफान के प्रभाव से आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों रायलसीमा और तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में 24 से 25 नंवबर और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी और रायलसीमा में 25 से 26 नवंबर और तेलंगाना में 26 नंवबर को भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इस दौरान मछुआरों को समुद्र तट पर न जाने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.