चंबल नदी में नाव पलटने से 11 की मौत, राजस्थान में कोटा के पास हुआ हादसा

क्षमता 25 की, 40 हो गए सवार, साथ में रख दी 14 बाइक

चंबल नदी में नाव पलटने से 11 की मौत, राजस्थान में कोटा के पास हुआ हादसा

राजस्थान मेें कोटा जिले के इटावा के पास चंबल नदी में नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं। तीन लोग लापता हैं। यह हादसा बुधवार सुबह हुआ। मृतकों में छह पुरुष, चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। नाव चलाने वाला तैरकर बाहर निकल आया। नाव की क्षमता 25 लोगों को बैठाने की थी और उसमें 40 लोग सवार हो गए। इसके अलावा नाव में 14 बाइक भी रख दी थीं। इसी वजह से नाव पलट गई। जहां हादसा हुआ, वहां नदी की गहराई 40 से 50 फीट थी।

कमलेश्वर धाम जा रहे थे लोग

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से कुछ लोग बह गए। पुलिस ने बताया कि ये लोग कमलेश्वर धाम जा रहे थे। मारे गए अधिकतर लोग गोठड़ा कला के रहने वाले हैं।

चार लड़कों ने दिखाया साहस, 25 लोगों की बचाई जान

चार लड़कों ने 25 लोगों को डूबने से बचा लिया। उन्होंने बताया कि नाव वाले ने ज्यादा लोगों को बैठाने से इनकार किया था, फिर भी लोग नहीं माने और नाव में चढ़ते गए। लोगों को बचाने के लिए कुछ देर में दूसरी नाव भी गहरे पानी में पहुंची, लेकिन तब तक काफी लोग डूब चुके थे। कोटा प्रशासन ने तत्परता से राहत एवं बचाव के साथ ही लापता लोगों को शीघ्र ढूंढ़ने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है। प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए निर्देश दिए गए हैं।