केरल के कन्नूर में RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम, माकपा पर लगा आरोप

केरल के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय पर बम हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना सोमवार देर रात की है। बम हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटना की तफ्तीश की जा रही है। आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। केरल में अब तक आरएसएस ऑफिस व स्वयंसेवकों पर कई हमले हो चुके हैं।

केरल के कन्नूर में RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम,  माकपा पर लगा आरोप
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरएसएस ने इस हमले के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।

12 जुलाई 22। केरल में कन्नूर जिले के पयान्नूर इलाके में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के एक कार्यालय पर सोमवार देर रात बम फेंके गए। हमले के लिए आरएसएस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। बीती रात करीब एक बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल

उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है और उनका पता लगाने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के सभी संबंधित प्रावधानों के तहम मामला दर्ज करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

इस पार्टी पर लगा है आरोप

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में आरएसएस ने इस हमले के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। सीसीटीवी फुटेज में आरएसएस कार्यालय की चारदीवारी में कई धमाके होते और कार्यालय की कई खिड़कियों को क्षतिग्रस्त होते देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि आरएसएस लंबे समय से अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप कम्युनिस्ट विचारधारा से प्रभावित लोगों पर लगा रहा है। बताया जा रहा है कि RSS का जहां कार्यालय स्थित है, उसके नजदीक ही स्थानीय पुलिस स्टेशन भी है। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।