“सुसाइड के मामले में युवक की पत्नी उसकी साली और पत्नी के पुरुष मित्र के खिलाफ मामला दर्ज”
TLS :-ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना इलाके के कालपी ब्रिज कॉलोनी में विवाहित युवक द्वारा सुसाइड के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद युवक की पत्नी उसकी साली और पत्नी के पुरुष मित्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गोले का मंदिर के कालपी ब्रिज कॉलोनी में रहने वाले सोनू नार्वे द्वारा गत 5 सितंबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी और मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था सुसाइड नोट की जांच पड़ताल में सामने आया कि मृतक की पत्नी पिंकी हिंडोरिया का एक अन्य युवक विनोद राठौर से अफेयर चल रहा था और मृतक की साली दीपा हिंडोलिया पत्नी पिंकी और विनोद राठौर द्वारा लगातार मानसिक रूप से युवक को परेशान किया जा रहा था जिसके चलते उसने फांसी लगाई ऐसे में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।