शीतलहर : बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, अभी 4 दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

राजधानी भोपाल, ग्वालियर-चंबल, इंदौर और उज्जैन में 2 से 4 डिग्री नीचे आ सकता है पारा

शीतलहर : बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, अभी 4 दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल. मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। ग्वालियर, उज्जैन, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और होशंगाबाद संभागों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि 4 दिन तक अभी ठंड के बने रहने के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान नीचे जा सकता है। बुंदेलखंड, महाकौशल और बघेलखंड में तापमान 3 से 5 डिग्री भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में 2 से 4 डिग्री तक की कमी तापमान में आ सकती है। 27 जनवरी तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है। तेज हवाओं के कारण दिन में ज्यादा ठंड रहेगी। राजधानी में मंगलवार सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा।