साइक्लोन निवार का रुख धीमा: तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत, 3 घायल, 101 कच्चे घरों को नुकसान

निवार बुधवार देर रात पुडुचेरी के समुद्र तट से टकराया 14 घंटे बाद फिर से खोला चेन्नई एयरपोर्ट

साइक्लोन निवार का रुख धीमा: तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत, 3 घायल, 101 कच्चे घरों को नुकसान

बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान गुरुवार को कमजोर पड़ गया, लेकिन इसकी वजह से तमिलनाडु में 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। 101 कच्चे घरों को नुकसान हुआ है। तूफान की वजह से गिरे 380 पेड़ों को सड़क से हटा दिया गया है। निवार बुधवार देर रात पुडुचेरी के समुद्र तट से टकराया। लैंडफॉल की प्रोसेस रात 11.30 बजे से 2.30 बजे तक चली। निवार के चलते बुधवार शाम 7 बजे से बंद किया गया चेन्नई एयरपोर्ट आज सुबह 9 बजे खोल दिया गया। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। तमिलनाडु के मंत्री आरबी उदयकुमार ने बताया कि फसलें खराब होने की भी कोई जानकारी नहीं है। कुछ इलाकों में दीवार गिरने की घटनाएं हुई हैं। 2.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था।

पुडुचेरी और तमिलनाडु के 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
तमिलनाडु के कुड्डालोर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां बुधवार रात 8.30 से रात 2.30 बजे तक 24.6 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पुडुचेरी में इस दौरान 23.7 सेमी बारिश हुई। यहां बारिश अभी भी जारी है। नागपट्टनम में इस दौरान 6.3 सेमी, कराईकल में 8.6 सेमी और चेन्नई में 8.9 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने गुरुवार को भी प्रभावित इलाके के लोगों से घर में रहने की अपील की है। आईएमडी के अनुसार प्रभावित इलाकों में गुरुवार को भी तेज बारिश के आसार हैं। राहत और बचाव के काम में नौसेना का जहाज आईएनएस ज्योति तमिलनाडु में मौजूद है और आईएनएस सुमित्र विशाखापट्टनम से रवाना हो चुका है। तमिलनाडु स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने पुडुचेरी और तमिलनाडु के 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।