चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी की

बिल्डिंग में आग से 10 लोगों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़का, लॉकडाउन की वजह से समय पर नहीं पहुंच सकी रेस्क्यू टीम

चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने  जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी की

बीजिंग। चीन में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ लामबंद लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार चीन के ग्वांगझू शहर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई है। ग्वांगझू शहर में लोग पुलिस पर कांच की बोतलें फेंकीं। लोगों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस प्रोटेस्ट को दबाने के लिए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ रही है। लोगों को जबरदस्ती गिरफ्तार किया जा रहा है। दरअसल, लोग कोरोना पाबंदियों के नाम पर सरकारी सख्ती से नाराज हैं। चीन के शिंजियांग में 25 नवंबर को बिल्डिंग में आग से 10 लोगों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा था। आरोप है कि लॉकडाउन की वजह से समय पर रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच सकी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस समाचार का वीडियो भी विलियम यांग नाम के पत्रकार ने शेयर किया है। रॉयटर्स के के अनुसार कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस अपनी गाड़ियों में जबरदस्ती डाल कर ले जा रही है।

सरकार ने सख्ती बढ़ाई, लोगों को घरों में किया कैद, फोन की तलाशी
चीनी सरकार इतनी सख्त हो गई है कि प्रदर्शनकारियों को घर से बाहर तक नहीं निकलने दे रही है। कई शहरों में भारी पुलिस बल मौजूद है, जिसके चलते लोग इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं। पुलिस तुरंत भीड़ को खदेड़ रही है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों से सवाल किए जा रहे हैं और उनके फोन की तलाशी ली जा रही है। ज्ञात हो कि चीन में 10 महीनों से जीरो कोविड पॉलिसी लागू है। कई तरह की पाबंदियां हैं, लेकिन गुस्सा तब भड़क गया, जब चीन के शिंजियांग में 25 नवंबर को एक बिल्डिंग की 15वीं मंजिल में आग लगी गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। लॉकडाउन की वजह से राहत समय पर नहीं पहुंच सकी। लोगों ने आरोप लगाया कि अफसरों ने लापरवाही की। इसके बाद बीजिंग में लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन शुरू हो गए। चीनी मीडिया इस विरोध प्रदर्शन को लेकर चुप है।