गणतंत्र दिवस परेड की झाँकी में शामिल किया बिना नम्बर कचरा वाहन , प्रतिबंध के बावजूद बच्चे भी किये शामिल-

प्रभारीमंत्री तुलसी सिलावट के सामने की नियमोॆ की अवहेलना फिर भी मिला पुरस्कार-

गणतंत्र दिवस परेड की झाँकी में शामिल किया बिना नम्बर कचरा वाहन , प्रतिबंध के बावजूद बच्चे भी किये शामिल-
गणतंत्र दिवस समारोह में नगरनिगम की झाँकी मेंशामिल बिना नंबर का कचरा वाहन
गणतंत्र दिवस परेड की झाँकी में शामिल किया बिना नम्बर कचरा वाहन , प्रतिबंध के बावजूद बच्चे भी किये शामिल-
गणतंत्र दिवस परेड की झाँकी में शामिल किया बिना नम्बर कचरा वाहन , प्रतिबंध के बावजूद बच्चे भी किये शामिल-
गणतंत्र दिवस परेड की झाँकी में शामिल किया बिना नम्बर कचरा वाहन , प्रतिबंध के बावजूद बच्चे भी किये शामिल-
ग्वालियर। गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य समारोह में कानून को तोड़ने का मामला ग्वालियर में सामने आया है। ग्वालियर के एसएएफ मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में  नगरनिगम की स्वच्छता थीम पर आधारित झाँकी में जो कचरा ट्रिपर वाहन शामिल किया गया उस पर आगे व पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर ही नहीं था जो कि मोटर व्हीकल एक्ट का खुला उल्लंघन है।  
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई झाँकी में आगे आगे हाथ में तिरंगा लेकर दो स्कूली बच्चे शामिल थे जबकि स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना गाइड लाइन के कारण स्कूली बच्चों को शामिल करने पर रोक लगाई थी।
खास बात ये रही कि निर्णायक मंडल द्वारा स्वास्थ्य विभाग की झाँकी को प्रथम एवं नगरनिगम की झाँकी को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया जिसके फलस्वरूप मुख्य अतिथि श्री सिलावट द्वारा इन विभागों के प्रतिनिधियों को  शील्ड प्रदान की गई।
राष्ट्रीय महत्व के इतने बड़े आयोजन में मुख्य अतिथि ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी अमित सांघी, निगमायुक्त किशोर कान्याल के सामने इस तरह का लापरवाहीपूर्ण रवैया हैरान कर देने वाला है जबकि आज देश का हर नागरिक संविधान के पालन की शपथ ले रहा है।