ड्रग्‍स एंगल: एनसीबी ने ड्रग्‍स के सबसे बड़े सप्‍लायर आजम शेख को हिरासत में लिया

मुंबई में अंधेरी के मिल्लत नगर के एक अपार्टमेंट में छापा मारकर पकड़ा ड्रग्‍स ग्राहकों की सूची में कई बड़ी हस्तियां शामिल

ड्रग्‍स एंगल: एनसीबी ने ड्रग्‍स के सबसे बड़े सप्‍लायर आजम शेख को हिरासत में लिया

सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग एंगल को लेकर नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में ड्रग्स के सबसे बड़े सप्लायर आजम शेख जुम्मन को हिरासत में लिया है. आजम हिमाचल प्रदेश से सीधे ड्रग्स लाकर उसे महानगर मुंबई के बड़े पैडलर्स को बेचता है. जांच एजेंसी का दावा है कि हाल के दिनों में उनकी यह सबसे बड़ी बरामदगी है. आजम के पास से उसके ग्राहकों की एक सूची भी मिली है, जिसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम हैं. खास बात यह है कि आजम ड्रग्स से जुड़ी बातचीत के लिए कोड शब्दों का इस्तेमाल करता था। एनसीबी ने सुबह अंधेरी के मिल्लत नगर के एक अपार्टमेंट में छापा मारकर बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद की है, इसमें 5 किलो मलाना क्रीम जिसकी बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है. परिष्कृत क्रीम को मलाना क्रीम कहते हैं. इसके अलावा कम मात्रा में अफीम और ईकेस्टी टैबलेट भी मिले हैं. 13.5 लाख रुपये नकदी भी बरामद हुई थी.