दिमाग की सही उम्र पता करनी हो तो आनंद महेंद्रा के इस टेस्ट को आजमाएं

दिमाग की सही उम्र पता करनी हो तो आनंद महेंद्रा के इस टेस्ट को आजमाएं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसके जरिए वे लोगों को एक अनोखा चैलेंज दे रहे हैं। इस टेस्ट को कोई भी ट्राई कर सकता है।

3 अक्टूबर 22।  सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट के चलते सुर्खियों में रहने वाले (Mahindra Group Chairman Anand Mahindra)महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वे एक अनोखा चैलेंज देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए कुछ प्रेरणादायक या फिर कुछ अनोखे पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख हर कोई सोच में पड़ गया है।

12 वाक्यों में दिमाग का टेस्ट
वायरल हो रही पोस्ट में उद्योगपति आनंद महिंद्रा के एक पेज शेयर किया है, जिस पर(brain test in 12 sentences) 12 अलग-अलग स्टेटमेंट लिखे हुए हैं। अपनी मानसिक आयु का पता लगाने के लिए लोगों को इन सभी वाक्यों को एक साथ बिना किसी गलती के पढ़कर दिखाना है। खुद आनंद महिंद्रा इस टेस्ट से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा है – ‘मुझे मानना पड़ेगा कि इस टेस्ट को शानदार तरीके से बनाया गया है। एक दोस्त ने मुझे ये ट्राइ करने के लिए कहा और परिणाम में कोई विवाद ही नहीं था।’

आखिरी चीज़ है सबसे मज़ेदार
बहुत से लोगों ने इस टेस्ट को लिया और बताया कि वाकई इसे बेहतरी से डिज़ाइन किया गया है। कुछ लोगों ने कहा कि वे इसे पास कर गए तो कुछ लोगों ने माना कि वे अब बूढ़े हो गए हैं। टेस्ट का सबसे दिलचस्प हिस्सा ये है कि(the last thing is the funniest) आखिरी में टेस्ट आपसे हर वाक्य का तीसरा शब्द पढ़ने को कहता है और सामने ये आता है कि -‘ये एक बूढ़े आदमी को 40 सेकेंड के लिए व्यस्त करने की कला है।’