कौरव समाज ने सिंधिया पर किया मानहानि का दावा

चुनावी भाषणों और ट्वीट में कौरव शब्द के गलत इस्तेमाल पर जताई आपत्ति

कौरव समाज ने सिंधिया पर किया मानहानि का दावा

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मप्र विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में कांग्रेस नेताओं के लिए कौरव शब्द का इस्तेमाल कर भाषण देने और ट्वीट करने कौरव समाज ने आपत्ति जताई है। भीष्म कौरव क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह कौरव ने सिंधिया को लीगल नोटिस भेजकर कौरव समाज की बदनामी का आरोप लगाया है, साथ ही मानहानि का दावा भी प्रस्तुत किया है। कानूनी नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि गत सितंबर माह में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया था-‘जिन कौरवों ने जनता का पैसा लूटा है, उन्हें इस चुनाव में जमकर सबक सिखाना है।’
इसके अलावा उन्होंने मुरैना में एक आमसभा में भाषण देते हुए कहा था-‘जब ऐसे कौरवों को हमने जमीन पर लाया, तो अंदर का दिल काले झंडे के रूप में बाहर आया।’
इस नोटिस में ग्वालियर-चंबल अंचल में निवासरत कौरव समाज के कई लोगों के हस्ताक्षर कराए गए हैं।