एमपी का बजट: तीन शहरों में बनेगा चार्जिंग स्टेशन, भोपाल में शूटिंग-रोइंग व ग्वालियर में बनेगा हाकी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

पहली बार अलग से चाइल्ड बजट पेश, सरकारी कर्मचारी को मिला बड़ा तोहफा, खेलो इंडिया की मेजबानी करेगा एमपी 

एमपी का बजट: तीन शहरों में बनेगा चार्जिंग स्टेशन, भोपाल में शूटिंग-रोइंग व ग्वालियर में बनेगा हाकी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

भोपाल। मध्य प्रदेश के वित मंत्री ने बुधवार को विपक्ष के हंगामे के बीच ने 2022-23 का बजट पेश किया। मुख्य बात यह है कि  शिवराज सरकार ने प्रदेश में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। सरकार ने पहली बार अलग से चाइल्ड बजट भी पेश किया। कुल बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का है। 55 हजार 111 करोड़ का राजकोषीय घाटा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह चुनावी बजट है। बजट में महिला, किसान, बेरोजगार और बच्चों पर खास फोकस किया गया है। अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई है। बजट के दौरान विपक्ष के हंगामा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने विधानसभा सदस्यों से शांति की अपील की। सीएम ने कहा कि राज्य का बजट प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए होता है। विपक्ष को बजट सुनना चाहिए। इस साल होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मध्यप्रदेश करेगा। केन्द्र सरकार ने इसकी सैद्धांतिक सहमति दी है। खेलो इंडिया के अंतर्गत भोपाल में शूटिंग व रोइंग और ग्वालियर में हॉकी के लिये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा देने की मंजूरी दी गई है। सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 20 से बढ़ाकर 31 प्रतिषत किया जाएगा। साढ़े सात लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर 217 इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। भोपाल में बरखेडा नाथू में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और साइंस सेटर बनेगा। भोपाल इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं उज्जैन में स्टार्टअप इक्यूबेशन सेंटर की स्थापना गई है। भोपाल एवं इंदौर में मेट्रो का काम चल रहा है। दूसरे शहरों में पब्लिक ट्रांसपेार्ट की सुविधाएं डेवलप की जा रहीं हैं।

बजट पर एक नजर
- सड़कों के निर्माण के लिए 108 करोड़ रुपए का प्रावधान
-बनेगा जनजाति विकास निगम
-बुरहानपुर जिले के हर घर को नल-जल की सुविधा
-अजा वित्त विकास निगम के लिए 40 करोड़ का प्रावधान
-ओबीसी के लिए पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
-सागर, शाजापुर व उज्जैन में बनेंगे सोलर प्लांट
-उद्यानिकी फसलों के लिए विकसित की एक लाख मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता
-दुग्ध उत्पादन योजना के लिए 1050 का प्रावधान
-मुख्यमंत्री मत्स्य पालन योजना के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
-13000 टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी
-31 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान
-विकसित किए जाएंगे 11 नए औद्योगिक क्षेत्र
-भोपाल के इनविट्रो फर्टिलाइजेशन लैब से कंट्रोल होगी नर पशुओं की तादाद
-पशुपालकों के लिये घर पर जानवरों के इलाज की मिलेगी सुविधा का विस्तार
-प्रदेश में पहली बार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी आईटीबाई के सहयोग से दूध एवं दुग्ध पदार्थ तकनीशियन का नया ट्रेड -होगा प्रारंभ
-बजट में भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना को गति देने के लिये साल 2021-22 में 262 करोड़ रूपए का प्रावधान -प्रस्तावित
-स्वच्छता के क्षेत्र में भोपाल ने प्राप्त किया भारत की स्व-संवहनीय स्वच्छ राजधानी होने का गौरव
-राजधानी भोपाल में बनेगा पुलिस अस्पताल
-भोपाल में एमबीबीएस एवं बीएससी नर्सिंग की सीटें बढ़ीं
-भोपाल सहित 3 मेडिकल कॉलेजों के कैंसर विभाग में लगेंगी लिनेक एक्सीलरेटर मशीनें
-जल्दी चालू होगा हमीदिया में 1498 बेड का नया अस्पताल
-ग्वालियर में क्षमता विस्तार कर क्रमशः एक हजार बिस्तरीय चिकित्सालय जल्द हो जाएगा पूरा
-शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम दौर में
-भोपाल में गैस पीडितों की पेंशन के लिए राज्य सरकार करेगी बजट का इंतजाम