कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके। भाई की सरे राह हत्या। सच में मिट्टी में मिल गए।

कुखायत माफिया Atiq Ahmed की हत्या हो गई है. साथ ही उसका भाई भी मारा गया है. हमलावर मीडिया कर्मी बनकर आए थे । पुलिस कस्टडी में हुई मौत से पूरा देश भौचक रह गया, दर्जनों मीडिया कर्मी और सैकड़ो पुलिस कर्मियों के बीच हुई अतीक की हत्या का मतलब नहीं निकाल पा रहे है लोग। सरकार ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 17 पुलिस कर्मी किए सस्पेंड। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट, प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर फोर्स; योगी की जनता से अफवाओ के दूर रहने की अपील,

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन हमलावरों ने प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला किया. पत्रकार के वेश में आए हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया. हत्या के आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका प्लान अतीक के ट्रांसिट में पत्रकार बनकर हमला करने का था, जिसमे वो सफल रहे. पत्रकार दिखने के लिए एक नया माइक अरेंज किया गया, हत्यारों का नाम लवलेश, सन्नी, अरुण है, ये लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम रहे थे. आज मेडिकल के दौरान जैसे ही जब मीडिया बाईट लेने की कोशिश में था, तभी फायरिंग की. हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं, 17 पुलिस वालो को सस्पेंड कर सख्त मैसेज दिया साथ साथ अधिकारियों को ग्राउंड पर जाने के निर्देश दिए हैं. योगी ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज जाके कमान संभालने के निर्देश दिए हैं. घटना के तुरंत बाद स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने भी सीएम योगी के आवास पर जाकर चर्चा की. बताया जा रहा है कि स्पेशल डीजी ने सीएम योगी को अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़े घटनाक्रम और मौजूदा परिस्थिति के बारे में जानकारी दी.