महाआर्यमन सिंधिया आज गुना के फतेहगढ़ में आयोजित खेल महोत्सव में होंगे शामिल

ग्रामीण अंचल में पहली बार मुंबई के कलाकारों द्वारा ड्रोन शो, रंगारंग कार्यक्रम, कम्प्यूटराईज अतिशबाजी होगी।

महाआर्यमन सिंधिया आज गुना के फतेहगढ़ में आयोजित खेल महोत्सव में होंगे शामिल

गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया आज यानी शनिवार को गुना पहुंचेंगे। वे बमोरी इलाके के फतेहगढ़ में आयोजित कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित खेल महोत्सव में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। समापन समारोह में मुम्बई के कलाकार ड्रोन शो किया जाएगा। गुना की कर्मभूमि पर सिंधिया परिवार की यह चैथी पीढ़ी की दस्तक होगी। हालांकि, यह उनका चुनावी दौरा नहीं है। वैसे सिंधिया परिवार के सदस्यों ने अब तक चुनावी राजनीति का आरंभ गुना से ही किया है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने 1956, माधवराव सिंधिया ने 1971, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2002 में पहला लोकसभा यहीं से लड़ा। वैसे महाआर्यमन सिंधिया पहले भी कई बार गुना आ चुके हैं। अपने पिता के लिए उन्होंने चुनाव में प्रचार भी किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी बहन भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं। कार्यक्रम मुताबिक महा आर्यमन शनिवार को सुबह 9.45 पर ग्वालियर से लगभग 1 बजे गुना पहुंचेंगे। इस दौरान दोपहर 1 बजे वह हनुमान टेकरी पर दर्शन करेंगे। तत्पश्चात शाम 4.45 बजे शिवाजी नगर मुहाल कॉलोनी में शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर 5 बजे फतेहगढ़ पहुंचेंगे। यहां कन्या पूजन के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें कबड्डी महिला एवं रस्साकशी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें खिलाडियों को मुख्य अतिथि सिंधिया सम्मानित करेंगे। उनके स्वागत को लेकर पंचायत मंत्री महेन्द्र सिह सिसौदिया के नेतृत्व में गुना से लेकर बमोरी फतेहगढ़ तक स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम की भव्यता से इस बात से समझी जा सकती है कि ग्रामीण अंचल में पहली बार मुंबई के कलाकारों द्वारा ड्रोन शो, रंगारंग कार्यक्रम, कम्प्यूटराईज अतिशबाजी होगी।