करोड़ों की मशीन जमीन में की दफन, और बढ़ेंगी आजम खान की मुश्किलें

आजम खान के ड्रीम प्रॉजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी की खुदाई में नगर निगम की वह गुमशुदा मशीन निकली है जिसे काफी समय से खोजा जा रहा था। करोड़ों की यह मशीन कई हिस्सों में काटकर जमीन में दबा दी गई थी।

करोड़ों की मशीन जमीन में की दफन, और बढ़ेंगी आजम खान की मुश्किलें
एएसपी ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मशीन को कटवा कर यहां दबा दिया। कल जो जुआरी गिरफ़्तार हुए थे उन्होंने बताया कि ये मशीन उन लोगों ने कटवाई और यहां पर दबवा दी। उनकी निशानदेही पर ये खुदाई हुई और मशीन बरामद की गई। आगे की कार्रवाई जारी है।

20 सितंबर 22। आजम खान (Aajam Khan)और उनके परिवार के लिए मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। अब रामपुर पुलिस ने दावा किया है कि आजम खान के ड्रीम प्रॉजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University)में नगर निगम की सफाई करने वाली करोड़ों रुपये की मशीन (municipal cleaning machine)को पहले इस्तेमाल किया गया। फिर उसे कटवाकर जमीन में दफन करवा दिया गया। फिलहाल, मशीन को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया गया है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को इस मामले में ईडी ने पूछताछ भी की है।

रामपुर के एएसपी संसार सिंह ने बताया, 'कल जुए के संबंध में 2 अभियुक्त पकड़े गए थे। पूर्व की सरकार में नगर पालिका ने जमीन साफ करने के लिए करोड़ों रुपए की बड़ी मशीन खरीदी थी। वह मशीन शहर में न इस्तेमाल करके जौहर विश्वविद्यालय में इस्तेमाल की जा रही थी। जब नई सरकार बनी तो मशीन की खोजबीन हुई।'

जौहर यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप

एएसपी ने आगे कहा, 'विश्वविद्यालय प्रशासन ने मशीन को कटवा कर यहां दबा दिया। कल जो जुआरी गिरफ़्तार हुए थे उन्होंने बताया कि ये मशीन उन लोगों ने कटवाई और यहां पर दबवा दी। उनकी निशानदेही पर ये खुदाई हुई और मशीन बरामद की गई। आगे की कार्रवाई जारी है।'

जुए के वीडियो से मामला खुला

यह पूरा मामला तब सामने आया जब पुलिस ने दो महीने पहले वायरल हुए जुआ खेलने वालों के वीडियो के आधार पर दो लोगों सालिम और अनवार को अरेस्ट किया। संयोग से ये दोनों आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दोस्त बताए जाते हैं। इनकी गिरफ्तारी के विरोध में सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। लेकिन पुलिस की पूछताछ में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए कि ईडी को सोमवार को रामपुर आना पड़ा। इसी पूछताछ में पता चला कि नगर निगम की करोड़ों की मशीन काटकर जौहर यूनिवर्सिटी में दफन कर दी गई है। उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे खुदवाकर बाहर निकलवाया है।