तेवर: सीएम ने 24 घंटे में झाबुआ के कलेक्टर और एसपी को हटाया

तेवर: सीएम ने 24 घंटे में झाबुआ के कलेक्टर और एसपी को हटाया
कुछ समय से विरोधियों द्वारा उन्हें जल्द हटाए जाने की अफवाएं फैला जा रहीं थी, प्रधानमंत्री मोदी कें आने के बाद से सीएम के बदले तेवर गए हैं। राजनीतिक पंडित अब इसके अपने-अपने हिसाब से मायने निकाल रहे हैं।

20 सितंबर 22।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(Chief Minister Shivraj Singh) ने एक बार फिर सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होने 24 घंटे के अंदर झाबुआ के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया(Jhabua collector and SP removed) है। हालांकि दोनों को हटाए जाने के कारण अलग-अलग बताए जा रहे हैं। लेकिन उनकी इस कार्रवाई ने उनके विराधियों के कान खड़े कर दिए हैं। कुछ समय से विरोधियों द्वारा उन्हें जल्द हटाए जाने की अफवाएं फैला जा रहीं थी, प्रधानमंत्री मोदी कें आने के बाद से सीएम के बदले तेवर गए हैं। राजनीतिक पंडित अब इसके अपने-अपने हिसाब से मायने निकाल रहे हैं।

सीएम सोमवार को झाबुआ जिले के दौरे पर थे। वहां जनता ने सरकारी योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें की थीं। इसके बाद सीएम ने मंगलवार सुबह कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश दिए हैं। रजनी सिंह (अपर आयुक्त, राजस्व इंदौर) को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया

बता दें, इसके एक दिन पहले ही CM ने झाबुआ जिले के SP अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया था। दरअसल, SP ने रविवार रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र से फोन पर गाली-गलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर DGP को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए थे।