यूक्रेन में फंसे ग्वालियर के छात्र पाेलैंड और राेमानिया पहुंचे, जल्द आएंगे

सुबह मिलेनियम एक्सप्रेस से दो विद्यार्थी दिल्ली से ग्वालियर आए

यूक्रेन में फंसे ग्वालियर के छात्र पाेलैंड और राेमानिया पहुंचे, जल्द आएंगे

ग्वालियर। चार दिन से यूक्रेन की सीमा पर फंसे हुए ग्वालियर के छात्रों को पोलैंड और रोमानिया में प्रवेश मिल गया है। छात्रों को इन देशों के दूतावास ने शिविरों में ठहराया है और जल्द ही इन्हें फ्लाइट के जरिए भारत लाया जाएगा। इसके अलावा सुबह मिलेनियम एक्सप्रेस से दो विद्यार्थी दिल्ली से ग्वालियर आए। इनमें गोला का मंदिर निवासी शिवम पुत्र अशोक श्रीवास्तव और श्रेया शर्मा पुत्री शिवानंद शर्मा शामिल हैं। पाेलैंड बार्डर पर चार दिन से फंसे ग्वालियर के शांतनु सहित अन्य भारतीय छात्र गत रात्रि थक-हारकर वापस लवीव स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रावासों में लौट गए थे। इसके बाद सुबह वे बुडोमेरिज-यूक्रेन पोलिश बार्डर पहुंचे। वहां से इन्हें पासपोर्ट चेक कर पोलैंड में प्रवेश दिया गया। वहां भारतीय दूतावासों की बसों से उन्हें पोलैंड में एक होटल तक ले जाकर ठहराया गया है। इसी प्रकार रोमानिया बार्डर पर फंसे प्रतीक चौधरी, सत्यम शर्मा, रविकुमार को भी रोमानिया में प्रवेश मिल गया है। अब इन छात्रों को फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया जाएगा। दूसरी तरफ कीव शहर में फंसे हुए पवन सोलंकी ट्रेन के जरिए लवीव शहर पहुंच गए थे। जहां से उनको भी पोलैंड की सीमा में प्रवेश मिल गया।