आपके राज्य में कब होगी अग्निवीरों की भर्ती रैली? यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

इंडियन आर्मी में पहले चरण में 25,000 अग्निवीरों की भर्ती होगी। ये भर्ती जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर होगी। इंडियन आर्मी की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है उसमें जानकारी दी गई है कि भर्ती रैली कहां होगी और किस तारीख को आयोजित की जाएगी।

आपके राज्य में कब होगी अग्निवीरों की भर्ती रैली? यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी। जो भी उम्मीदवार रैली में भाग लेने वाले हैं वे ध्यान दें कि आर्मी 10 अगस्त से 22 दिसंबर तक रैली का आयोजन करेगी।

28 जून 22। इंडियन आर्मी (Indian Army) ने राज्यों के अनुसार अग्निवीर भर्ती की रैली की तारीख (Indian Army Agniveer Bharti Rally Dates) जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस रैली में भाग लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy।nic।in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनके राज्य में रैली का शेड्यूल क्या है। रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी। जो भी उम्मीदवार रैली में भाग लेने वाले हैं वे ध्यान दें कि आर्मी 10 अगस्त से 22 दिसंबर तक रैली का आयोजन करेगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
इंडियन आर्मी में पहले चरण में 25,000 अग्निवीरों की भर्ती होगी। ये भर्ती जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर होगी। इंडियन आर्मी की ओर से जो शेड्यूल जारी किया गया है उसमें जानकारी दी गई है कि भर्ती रैली कहां होगी और किस तारीख को आयोजित की जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया है कि कौन कौन से जिले के युवा इसमें भाग ले सकते हैं।

रैली की तारीखों में हो सकते हैं बदलाव
उम्मीदवार ध्यान दें कि कि ये शेड्यूल संभावित है और इसमें बदलाव किए जाने की भी संभावना है। तारीखों में यदि कोई बदलाव होता है तो उम्मीदवारों को इसके बारे में joinindianarmy।nic।in पर सूचना दे दी जाएगी। भर्ती रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ कुछ ओरिजनल डॉक्यूमेंट साथ रखने होंगे। नीचे उन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है।

भर्ती रैली में शामिल होने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी-
1- एजुकेशनल सर्टिफिकेट (10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट)
2- एनसीसी या आईटीआई या अन्य टेक्निकल डिप्लोमा यदि हो।
3- 20 पासपोर्ट साइज की फोटो
4- रेजिडेंट सर्टिफिकेट
5- जाति सर्टिफिकेट
6- रिलिजियन सर्टिफिकेट
7 - स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट
8- ग्राम प्रधान या सरपंच से जारी कैरेक्टर सर्टिफिकेट
9- सिंगल बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड
10- स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
11- पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट
12- सरपंच या नगर सेवक द्वारा जारी रेजिडेंट सर्टिफिकेट

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - 1 जुलाई 2022
भर्ती रैलियां - अगस्त 2022
लिखित परीक्षा - 16 अक्टूबर 2022
ज्वाइनिंग - दिसंबर 2022