पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, बैद्यनाथ धाम में की पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट और एम्स समेत दर्जनभर योजनाओं की शुरुआत की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 10 किलोमीटर रोड शो कर 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और पूजन किए। बाबा धाम में उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया और पहले की सरकारों पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, बैद्यनाथ धाम में की पूजा अर्चना
पीएम मोदी बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने भी पहुंचे और पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकारी निरंतर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है।

12 जुलाई 22। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखण्ड के देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने भी पहुंचे और पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकारी निरंतर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है।

इस उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी ने देवघर में एक रोड शो भी निकाला। इस रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं झारखंड के सीएम ने इस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 12 साल पुराना सपना पूरा हुआ है।

एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है। राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वाटरवे, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।”

पीएम मोदी ने उड़ान योजना की जिक्र करते हुए कहा, “आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज का आनंद ले सके, सरकार की इसी सोच का लाभ पूरे देश में दिख रहा है।”

250 बेड वाले AIIMS का किया ऑनलाइन उद्घाटन

इसके बाद प्रधानमंत्री ने देवघर 250 बेड वाले एम्स का ऑनलाइन उद्घाटन किया, जिसके बाद वह सीधा बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए निकल गए। बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम सीधा देवघर कॉलेज स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगभग एक घंटे का होगा। बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मंदिर में ही 22 देवी-देवताओं की पूजा करेंगे। यहां वो काली पूजा भी करेंगे। इसका विशेष महत्व है।

सिंधिया बोले- लाखों श्रद्धालुओं को होगा फायदा
एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से लाखों श्रद्धालुओं के दर्शन में आसानी होगी। पहले बड़े शहरों में हवाई अड्डे बनते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी परिभाषा ही बदल दी। जल्द ही देवघर-पटना-दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। देवघर-रांची-कोलकाता के लिए भी फ्लाइट चलेगी।