70 साल बाद जागी पाकिस्तानी सेना, अल्पसंख्यक समुदाय के दो सैन्य अफसर बने लेफ्टिनेंट कर्नल

राज्य प्रसारक पाकिस्तान टेलीविजन ने कहा- डॉ. कैलाश कुमार पहले हिंदू सैन्य अधिकारी थे

70 साल बाद जागी पाकिस्तानी सेना, अल्पसंख्यक समुदाय के दो सैन्य अफसर बने लेफ्टिनेंट कर्नल

पाकिस्तान। भारत और पाकिस्तान को आजाद हुए 70 साल से अधिक हो गए, इतने सालों बाद पाक सरकार की सेना जागी है और दो हिन्दू अधिकारियों को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत किया है। 7 दशक बाद पाकिस्तान ने अल्पसंख्यकों की सुध ली है। सवाल यह उठता है कि क्या पहले कोई ऐसे काबिल सैन्य अफसर नहीें थे कि अब जाकर पाक सेना को योग्य अफसर मिले हैं। जहां तक ज्ञात है कि भारत में कोई ऐसा विभाग नहीं है, जहां अल्पसंख्यक समुदाय को वर्चस्व नहीं मिला हो। अच्छा है कि धीरे-धीरे पाक जागना तो शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी सेना प्रमोशन बोर्ड ने मेजर डॉ. कैलाश कुमार और मेजर डॉ. अनिल कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नति को मंजूरी दी है। गत दिवस 25 फरवरी यानी शुक्रवार को पाक में प्रसारित दैनिक डॉन ने खबर प्रकाशित की है कि पाकिस्तानी सेना के एक हिंदू अधिकारी डॉ. कैलाश कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं राज्य प्रसारक पाकिस्तान टेलीविजन ने घोषणा की कि डॉ. कैलाश कुमार पहले हिंदू अधिकारी थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंध प्रांत के थारपारकर जिले के रहने वाले कैलाश कुमार 2019 में हिंदू समुदाय से देश के पहले मेजर भी बने थे।