बंगाल में बवाल, भाजपाइयों ने फूंकी गाड़ी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

बीजेपी प्रोटेस्ट के दौरान इस तरह बवाल हुआ कि बड़ा बाजार थाने के पास पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी गई। बाद में प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। साथ वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।

बंगाल में बवाल, भाजपाइयों ने फूंकी गाड़ी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
भाजपा ने सचिवालय की तीन तरफ से घेराबंदी की प्लानिंग की थी। हावड़ा रेलवे स्टेशन से सुकांतो मजूमदार, सांतरागाछी से शुभेंदु अधिकारी और स्क्वॉड से दिलीप घोष को सचिवालय जाना था, लेकिन पुलिस ने तीनों को रोक लिया। नेताओं को रोकने के लिए बंगाल पुलिस ने स्पेशल फोर्स की तैनाती की थी।

13 सितंबर 22। पश्चिम बंगाल (West Bengal)में बीजेपी के नबन्ना चलो मार्च के दौरान जमकर बवाल (There was a lot of ruckus during Nabanna Chalo March)हुआ। राज्य के कई हिस्सों में बीजेपी और पुलिस के बीच भिड़त हुई। बंगाल पुलिस ने मार्च निकाल रहे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकार और बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी के नबन्ना मार्च के दौरान कई जगह बीजेपी और टीएम के कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए।

पुलिस गाड़ी आग के हवाले

यहीं नहीं राज्य में बीजेपी प्रोटेस्ट के दौरान इस तरह बवाल हुआ कि बड़ा बाजार थाने के पास (police car set on fire)पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी गई। बाद में प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। साथ वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। आरोप है कि पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ियों की तोड़फोड़ की। उसके बाद बीजेपी समर्थकों ने आग लगा दी।

सरकार के खिलाफ BJP का मार्च

दरअसल में भाजपा ने मंगलवार को कोलकाता में सचिवालय तक नबन्ना चलो मार्च निकालने का ऐलान किया था। इसी के तहत राज्यभर से बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता हावड़ा और कोलकाता पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर नबन्ना चलो मार्च बुलाया था।

पुलिस और BJP कार्यकर्ता के बीच झड़प

इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण मार्च को बाधित करने का काम किया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि पुलिस की ओऱ से बम बारी की जा रही है। मार्च के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। बीजेपी समर्थकों ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेड्स को पहले तोड़ दिया, इसके बाद पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे।

BJP कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज

बीजेपी कार्यकर्ताओं को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। आरोप यह भी है कि पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाटी चार्ज भी किया है। इस दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी खबर आई। लाठीचार्ज की घटना के बाद बीजेपी समर्थकों ने धरना शुरू कर दिया।