“फर्जी दस्तावेज बनाकर अस्पताल के काम का टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी”

TLS :- ग्वालियर के कंपू थाना इलाके के वसुंधरा राजे होम्योपैथिक अस्पताल में फर्जी दस्तावेज बनाकर अस्पताल के काम का टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामना आया है पीड़ित सुरेंद्र राणा निवासी घासमंडी ने शिकायत की है की होम्योपैथिक अस्पताल की रणबीर कुशवाहा और गिरजा शंकर शर्मा द्वारा गत वर्ष 1 जून 2021 से लेकर 1 नवंबर 2021 तक अलग-अलग किस्तों में अलग-अलग रकम ली गई और टेंडर दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज थमाई गए बाद में जब जांच पड़ताल में पता लगा तो मामले की शिकायत कंपू थाने में की गई और पुलिस ने इस मामले की विवेचना के बाद अब दो आरोपियों रणधीर कुशवाह और गिरजा शंकर शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। धोखाधड़ी की रकम का अभी सही आंकड़ा सामने नहीं आया है। ऐसे में आरोपियों की तलाश के साथ ही पुलिस पूरे मामले की दोबारा से विवेचना कर रही है जिससे धोखाधड़ी के इस पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।