इंडोनेशिया में भूकंप का भीषण झटका, 44 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल
21 नवंबर 22। दक्षिण पूर्वी एशियाई देश इंडोनेशिया में आए भूकंप के भीषण झटके में 46 लोगों की मौत हो गई है और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। रिक्टर पैमाने पर यह भूकंप 5.6 की तीव्रता वाला था। इस भूकंप से पश्चिमी जावा प्रांत में भारी तबाही मची है। इस भूकंप का केंद्र चिआनजूर में था जो पश्चिमी जावा का एक कस्बा है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत हुई है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
हर्मन ने मेट्रो टीवी को बताया कि कम से कम 46 लोग मारे गए हैं। सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे वीडियो में भूकंप के दौरान इमारतें हिलती हुई दिख रही हैं।
इंडोनेशिया के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी इलाके में और झटके आ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। बताया जा रहा है कि हताहतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। भूकंप की चपेट में आए ज्यादातर लोग मलबे में दब गए थे और उनको फ्रैक्चर हुआ है।