16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन, 3 करोड़ हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन

देश के 33 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 615 जिलों में 4895 साइट्स पर लगेगी वैक्सीन

16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन, 3 करोड़ हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन

भारत में कोरोनावायरस को रोकने के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। फेज-1 में 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी। उसके बाद 50 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों और 50 वर्ष से कम उम्र वाले हाई-रिस्क में आने वाले 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यानी अगस्त 2021 तक 30 करोड़ लोगों की प्रायोरिटी लिस्ट को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। एसबीआई रिसर्च की नई रिपोर्ट के मुताबिक सरकार को अपना टारगेट पूरा करना है तो हर दिन 13 लाख लोगों को वैक्सीनेट करना होगा। यह एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि चीन को छोड़कर और किसी देश में इतने ज्यादा लोगों को एक दिन वैक्सीनेट नहीं किया गया है। चीन का भी दो ही दिन का डेटा उपलब्ध है, जिसमें उसने 22.5 लाख लोगों को एक दिन में वैक्सीनेट किया और दो दिन में करीब 45 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई। अन्य देशों की बात करें तो अमेरिका में हर दिन 5.37 लाख और यूके में 4.72 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया में वैक्सीनेटर की भूमिका प्रमुख रहने वाली है। नेशनल लेवल पर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दी गई, जिसमें 2,360 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए। इसमें राज्यों के टीकाकरण अधिकारी, कोल्ड चेन के अधिकारी, डेवलपमेंट पार्टनर्स और अन्य लोग शामिल थे। करीब 61,000 प्रोग्राम मैनेजर्स, 2 लाख वैक्सीनेटर्स और वैक्सीनेशन टीम के 3.7 लाख अन्य सदस्यों को ट्रेनिंग दी गई है। इन्हें राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग दी गई है। शुक्रवार को 33 राज्योंध् व केंद्रशासित प्रदेशों के 615 जिलों 4,895 साइट्स पर ड्राई रन कराया गया। अब तक की योजना के अनुसार हर साइट पर 100 से 200 लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा।