विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा, फूलबाग चौराहे पर किया गया धरना-प्रदर्शन
TLS ग्वालियर:- सितंबर महीने की पेंशन का भुगतान ना होने और राज्य सरकार द्वारा 6% महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाए जाने से नाराज विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया पेंशनर्स का कहना है कि अभी तक सितंबर महीने की पेंशन का भुगतान बिजली कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। और ना ही 6% डीए बढ़ाया जा रहा है ऐसे में पेंशनर्स के सामने गंभीर आर्थिक संकट है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए उनकी मांग है कि जल्द से जल्द सभी विद्युत मंडल के पेंशनर्स को सितंबर महीने की पेंशन का भुगतान किया जाए और भुगतान राशि में 6 परसेंट डीए राशि भी जोड़ी जाए। और अगर उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो उनके द्वारा प्रदेश भर में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।