कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, भाजपा के सवाल पर राहुल गांधी ने दिया हिसाब
25 सितंबर 22। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (former president of congress)और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)'भारत जोड़ा यात्रा' के दौरान भी मोदी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अक्सर पूछते हैं- कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? राहुल गांधी ने तीन लाइनों में इस सवाल का पूरा हिसाब दे दिया है।
राहुल गांधी ने दिया हिसाब
राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि, 'हमने (कांग्रेस) कभी भारत को अब तक की सर्वाधिक बेरोजगारी नहीं दी। हमनें कभी भी भारत के सामने रिकॉर्ड महंगाई की स्थिति पैदा नहीं की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों और महिलाओं के लिए नहीं है। यह पांच-छह उन भारतीयों (उद्योगपतियों) के लिए है जो अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी व्यवसाय में एकाधिकार जमा रहे हैं।
मंहगाई पर एक शब्द नहीं बोलते पीएम मोदी (PM does not speak a word on inflation)
त्रिशूर में भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा था, ‘‘जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार थी, तब गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी। उस समय प्रधानमंत्री गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये होने की शिकायत करते थे, लेकिन आज गैस सिलेंडर एक हजार रुपये का होने पर वह एक शब्द भी नहीं बोलते।'' कांग्रेस ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे इस ‘‘ऐतिहासिक आंदोलन में शामिल हों, जो मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के पुन: निर्माण के लिए है।''