अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास पर बातचीत में संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर के चरणेसवकों ने किया सहयोग

अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास पर बातचीत में संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर के चरणेसवकों ने किया सहयोग

22 जनवरी रविवार को वह क्षण मेरी जिंदगी के लिए सबसे अनमोल रहेंगे जब अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हुए। मैं अयोध्या आंदोलन में भी प्रमुखता से जुड़ा रहा हूं इसलिए हमेशा से मेरी इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बने। मुझे उस समय आशा की किरण दिखाई दी जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में रामलला के लिए जमीन देने की बात कही। इससे मेरे मन में यह बात घर कर गई थी कि अब हमारे प्रभु श्रीराम जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि पूरी जमीन में ही विराजेंगे और यह कार्य सुप्रीम कोर्ट ने कर भी दिया। यह बात संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर के चरणेसवक जगवीर दास ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। 
उन्होंने कहा कि मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद भी जब मंदिर के लिए शिलान्यास बार-बार टल रहा था तब मैंने अपने पिताश्री बालाजी महाराज से हठ किया कि अयोध्या में राममंदिर बनना चाहिए। इसके लिए 4 मई 2020 को मंदिर परिसर में हवन यज्ञ शुरू किया और प्रतिज्ञा ली कि यह हवन-यज्ञ अयोध्या में भव्य मंदिर बनने और उसमें रामलला के विराजमान होने तक जारी रहेगा। 22 जनवरी को वह दिन आया जब मेरी यह प्रतिज्ञा पूरी हुई। इसके बाद मंदिर समिति और भक्तों ने पूरे विधि-विधान और श्रद्धाभाव से हवन-यज्ञ कर पूर्णाहूति दी। इसमे यश आचार्य पीयूष भार्गव की प्रमुख भूमिका रही।

मेरे संकल्प और संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर की धर्म-ध्वजा फहराने देश के चौथे स्तंभ यानी मीडिया की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही। आप सभी से मिले सहयोग और प्यार के कारण मैं यह सब कर पाया। इसलिए संकट मोचन समिति ने पत्रकार साथियों का सम्मान करने का निर्णय लिया। आप सभी मेरे संक्षिप्त बुलावे पर यहां पधारे इसके लिए मैं और मंदिर समिति हृदय से आभारी है।
मंदिर से जुड़े रहे इन सभी पत्रकारों का किया गया सम्मान...वरिष्ठ पत्रकार, सुरेश सम्राट, सुरेश शर्मा, दैनिक आचरण, जावेद खान, हरीश दुबे नवभारत, अभिषेक द्विवेदी भास्कर, जोगेंद्र सेन नई दुनिया, नरेंद्र कुईया पत्रिका, रामकिशन कटारे नव प्रभात, अनिल शर्मा राज एक्सप्रेस, रवि शेखर अजय भारत, अनुराग चतुर्वेदी सुदर्शन एक्सप्रेस, धर्मेंद्र तोमर हिंदुस्तान समाज, राजेन्द्र झा, संघर्ष न्यूज, श्याम श्रीवास्तव सत्ता सुधार, राघवेंद्र सिंह चौहान, श्रीराम एक्सप्रेस, सौरभ सक्सेना ग्वालियर शौर्य, अरुण शर्मा, स्वदेश, अनिल सिकरवार, गूंज न्यूज, प्रबोध वर्मा, डिजियाना न्यूज,संजय प्रजापति, संपादक, एमपी टुडे नेटवर्क, समर तोमर, रिपोर्टर, एमपी टुडे, सुनील वर्मा, कमल वर्मा, मयंक गुप्ता, मोनू राठौर, अभिषेक बरोनिया, शिव कुमार शर्मा, हेम सिंह, सिटी हलचल, विनोद गुप्ता।