ग्वालियर में महापौर स्वर्गीय राजा पंचम सिंह की स्मृति में राजपूतों का खेल एवं वाद विवाद प्रतियोगिता

ग्वालियर में महापौर स्वर्गीय राजा पंचम सिंह की स्मृति में राजपूतों का खेल एवं वाद विवाद प्रतियोगिता

ग्वालियर राजपूत हितकारिणी सभा के पहले अध्यक्ष एवं ग्वालियर के महापौर रहे स्वर्गीय राजा पंचम सिंह की स्मृति में दो दिवसीय खेल एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह 27 और 28 जनवरी को राजपूत छात्रावास के खेल प्रांगण और माधव विधि महाविद्यालय में आयोजित होंगे। इस प्रतियोगिता के पीछे समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म देना है। जहां से वह अपनी प्रतिभा को एक नई दिशा दे सकते हैं ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए लगभग एक दर्जन टीमें में हिस्सा लेंगी।जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता में भी 20 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं ।  राजपूत हितकारिणी सभा के अध्यक्ष संत कृपाल सिंह महाराज ने बताया कि खेल एवं वाद विवाद प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें वॉलीबॉल  टूर्नामेंट में विजयी टीम को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा ।वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹2100 और तीसरे स्थान वाली टीम को ₹1100 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम आने पर 2100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा और द्वितीय रहने वाले प्रतिभागी को ₹1100 का पुरस्कार दिया जाएगा। यहां सभी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी राजपूत हितकारिणी सभा द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
बाइट-संत कृपाल सिंह महाराज,अध्यक्ष राजपूत हितकारिणी सभा,ग्वालियर