बड़ी खबर अब पुलिस कर्मियों का भी होगा साप्ताहिक अवकाश

बड़ी खबर अब पुलिस कर्मियों का भी होगा साप्ताहिक अवकाश

पुलिस महकमे में पदस्थ पुलिसकर्मी अब साप्ताहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके अलावा पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मियों को भी अवकाश दिया जाएगा। जिसमें नाईट और मॉर्निंग गस्त करने वाले पुलिस कर्मियों को दूसरे दिन पूरे 24 घंटे का अवकाश मिलेगा इसके साथ ऑफिस में काम करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था की गई है। 

मुख्यमंत्री की पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की घोषणा के बाद सभी जिलों में रोस्टर तैयार हो गया। ग्वालियर के सभी थानों का रोस्टर तैयार हो गया है। थानों में उपलब्ध पुलिस बल की संख्या के अनुसार 7 दिन में पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश निर्धारित किए गए हैं। शहर के थानों में 6 से लेकर 17-17 पुलिसकर्मी तक अवकाश पर रहेंगे, जबकि देहात के थानों में यह संख्या 2 से लेकर 5 तक है। हर सर्किल में एक थाना प्रभारी साप्ताहिक अवकाश पर रहेगा। इसके अगले दिन दूसरे थाने के प्रभारी अवकाश पर रहेंगे। साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था निरीक्षक, एसआइ से लेकर सिपाही तक रहेगी। एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था ड्यूटी में 24 घंटे तैनात रहने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश सात अगस्त यानी सोमवार से दिया जाए। रात्रि ड्यूटी के बाद पूरे 24 घंटे का अवकाश रहेगा और अगले कार्यदिवस पर सुबह नौ बजे आमद देनी होगी। अवकाश अवधि में कोई भी जिले से बाहर नहीं जाएगा। साप्ताहिक अवकाश देने के लिए पुलिस अधीक्षक रोस्टर तैयार कर उसका पालन सुनिश्चित कराएंगे। इसके साथ एडिशनल और सीएसपी स्तर के अधिकारी पूरी व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेंगे। 

बाईट- ऋषिकेश मीणा, एडिशनल एसपी