घर में रखी आतिशबाजी में विस्फोट होने से एक महिला की इलाज के दौरान मौत
विस्फोटक सामग्री रखने और दुर्घटना को निमंत्रण देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज
ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शंकर कॉलोनी में सोमवार की रात हुए एक मकान में विस्फोट के बाद घायल हुई महिला चंदा देवी जैन की इलाज के दौरान मौत हो गई ।पुलिस ने इस मामले में महिला के पति विनोद जैन के खिलाफ बिना अनुमति के घर में विस्फोटक सामग्री रखने और हादसे को न्यौता देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । शंकर कॉलोनी में महेश दुबे के मकान में किराए से रहने वाले विनोद जैन की रसोई में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अचानक विस्फोट हो गया था जिससे घर की छत उड़ गई थी ।जिसमें दबकर विनोद की पत्नी चंदा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।हालांकि घर के लोगों ने बताया था कि रसोई में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है लेकिन दमकल कर्मियों को घर में सिलेंडर सही सलामत मिला था। बाद में जब एफएसएल और वहां मिले विस्फोटक पदार्थ का परीक्षण किया गया तब पता चला कि घर में अवैध रूप से आतिशबाजी रखी गई थी। जिसमें किसी कारण विस्फोट हो गया था। यह विस्फोट इतना बड़ा था कि आधी रात को शंकर कालोनी में हड़कंप मच गया था ।इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। बाद में इसमें किराएदार विनोद जैन के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम एवं धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।फिलहाल यह पता नहीं चला है कि विनोद जैन ने यह विस्फोटक सामग्री अपने पास किस उद्देश्य से रखी थी।
बाइट-निरंजन शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर