10वीं की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप किया और पुल से धक्का देने का मामला

हिरासत में लिए गए आरोपी का साथी फरार

10वीं की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप किया और पुल से धक्का देने का मामला

ग्वालियर
10 वीं की छात्रा को अगुवा कर गैंगरेप की कोशिश और पुल से धक्का देने का मामला,
दो आरोपियों में से मुख्य आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में,
हिरासत में लिए गए आरोपी का साथी फरार,
पुलिस बारीकी से कर रही है हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ,
दोनों आरोपी बताए जा रहे हैं पीड़िता के सहपाठी,
हिरासत में लिए गए आरोपी पक्ष के ग्रामीण पुलिस अधिकारियों से मिले,
ग्रामीणों ने दिया पुलिस को आवेदन,
आवेदन में हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपी को बताया गया निर्दोष,
घटना के वक्त मुख्य आरोपी के कोचिंग पर मौजूद होने का किया जा रहा है दावा,
कोचिंग संचालक का वीडियो सामने आया,
कोचिंग संचालक ने भी हिरासत में लिए गए मुख्य आरोपी के कोचिंग पर टेस्ट देने के दौरान मौजूद होने की बात दोहराई,
पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी,
घटना है 29 जनवरी को बांके बिहारी गार्डन के पास लक्ष्मी कॉलोनी की,
कोचिंग जाते वक्त 10 वीं की छात्रा को बाइक सवार दो सहपाठियों ने उठाया,
अश्लील हरकत करने पर छात्रा ने किया विरोध,
गुस्साए आरोपियों ने छात्रा को सहरिया पुल के ऊपर से फेंका,
घटना में गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा,
घायल छात्रा की रीढ़ की हड्डी और पैरों में आया फ्रेक्चर,
परिजन ने घायल अवस्था में अस्पताल में कराया भर्ती,
31 जनवरी को छात्रा के होश में आने के बाद परिजन ने की पुलिस से शिकायत,
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 363, 366A, 376D, 506, 323 और 5g/ 6 पॉस्को एक्ट के तहत किया केस दर्ज,
डबरा थाना क्षेत्र का मामला

बाइट - ऋषिकेश मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर

बाइट - बाल किशन, मुख्य आरोपी का दादा एवं सरपंच आरुषि

बाइट - प्रसंगदेव, कोचिंग संचालक, डबरा
बाइट- प्रत्यक्षदर्शी