गैंगरेप के मामले में तीसरे आरोपी को मुरैना से गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई कड़ीयाँ
भंवरपुरा गैंगरेप
ग्वालियर के भंवरपुरा थाना क्षेत्र इलाके में कट्टे की नोक पर नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस को शुक्रवार को एक और कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी को मुरैना से गिरफ्तार किया है। पता चला है कि इस आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में संजीव और बंटी की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है। बंटी वह किसान है जिसके यहां तीनों आरोपी आकाश संजीव और एक अन्य बाइक पर सवार होकर आए थे। बाद में इन लोगों ने आदिवासी की झोपड़ी में जाकर लड़की के माता-पिता को बंधक बनाकर कट्टे की नोक पर पीडिता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। खास बात यह है कि एक आरोपी के पिता की पत्थर की खदान पर पीड़ित आदिवासी परिवार शिवपुरी से मजदूरी करने के लिए भंवरपुरा इलाके में आया था। इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पता चला है कि यह आरोपी मुरैना से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से बाइक भी मिली है। वहीं वारदात में इस्तेमाल किए गए देसी तमंचे को बरामद करने के लिए पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उनका रिमांड हासिल करने की कोशिश कर रही है।
बाइट - ऋषिकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर