किसानों की चेतावनी: ऊर्जा मंत्री से मांगों का निराकरण के लिए डंडे झंडे के साथ डाला डेरा
ग्वालियर ब्रेकिंग,
भारत - पाक मैच पर ऑनलाईन सट्टा पकड़ा,
एक आरोपी को किया गिरफतार,
पकड़े गए आरोपी से 1 लैपटॉप, 6 मोबाईल फोन, 1 इंटरनेट राउटर, हिसाब किताब के लिए डायरी, नोटिस रजिस्टर और नगदी 11 लाख 9 हजार रूपए किए बरामद,
रजिस्टर में मिला लाखों का हिसाब किताब,
सुदर्शन धर्मकांटा के पास, गिर्राज कॉलोनी के एक मकान में खिला रहा था आरोपी सट्टा,
आरोपी का नाम बताया जा रहा है सोनू शर्मा निवासी श्योपुर हाल निवास गिर्राज कॉलोनी बहोड़ापुर ग्वालियर,
दविश के दौरान मौके पर लैपटॉप में ओपन मिलीं कई साइडें,
आरोपी इन्हीं वेव साइट्स पर खिलाता था ऑन लाइन सट्टा,
क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई