MITS कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा छात्रा की मारपीट और रैगिंग का मामला

छात्रा की मारपीट के मामले में ग्वालियर MITS कॉलेज के छात्रों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

MITS कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा छात्रा की मारपीट और रैगिंग का मामला

ग्वालियर के माधव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में थर्ड ईयर के एक छात्रा के साथ उसके सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट करने और रैगिंग लेने का मामला सामने आया है मारपीट का शिकार हुए छात्र की शिकायत पर गोले का मंदिर थाना पुलिस ने तीन सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है तो वहीं घायल छात्र का मेडिकल चेकअप कराया गया है.

दरअसल ग्वालियर के माधव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में छात्र श्रेयस थर्ड ईयर का छात्र है जो कि मूलतः है विदिशा जिले के शीतल चौक का रहने वाला है छात्रा ने गोले का मंदिर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की कॉलेज से निकलते समय अभय तोमर अनिकेत राजपूत और उनके एक और साथी जो कि उसके सीनियर छात्र हैं उन्होंने उसे टोका और कॉलेज के दूसरे गेट से जाने की बात कहते हुए श्रेयस के साथ मारपीट कर दी जिसमें श्रेयस को कंधे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई हैं उसका इलाज कराकर उसे विदिशा भेज दिया गया है और मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गयी है.

बाईट,,,, मचल सिंह, टीआई थाना गोले का मंदिर