ग्वालियर व्यापार मेला में वैवाहिक मैरिज गार्डन की टेंडर प्रक्रिया में देरी

व्यापारी और प्राधिकरण के बीच घमासान

ग्वालियर व्यापार मेला में वैवाहिक मैरिज गार्डन की टेंडर प्रक्रिया में देरी

लंबे समय से ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में संचालित वैवाहिक मैरिज गार्डन की टेंडर प्रक्रिया लम्बित पड़ी हुई है मैरिज गार्डन का ठेका लेने वाले व्यापारियों का कहना है कि कई बार टेंडर खोलने के प्रयास किए गए लेकिन हर बार मेला प्रशासन द्वारा किसी न किसी बहाने बाजी के चलते प्रक्रिया को रोक दिया जाता है. वही ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव का कहना है कि टेंडर की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही टेंडर खोल दिए जाएंगे.

दरसअल ग्वालियर व्यापार मेला द्वारा मेला परिसर में दर्जन भर बड़े मैरिज गार्डन और इतने ही छोटे मैरिज गार्डन संचालित करता है जिनके लिए टेंडर प्रक्रिया रुकी पड़ी है मेले में संचालित मैरिज गार्डन का ठेका लेने वाले व्यापारियों का कहना है कि कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए मेला प्राधिकरण द्वारा मेले में संचालित मैरिज गार्डन के टेंडर नहीं खोले जा रहे हैं जबकि इन मैरिज गार्डन का लंबे समय से चुनिंदा लोगों द्वारा संचालन किया जा रहा है मेले में टेंडर खुलने का इंतजार कर रहे व्यापारी पुष्पेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि मैंने इस बार भी टेंडर में भाग लिया था और इससे पहले जनवरी महीने में भी टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया था लेकिन जानबूझकर व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए 2 साल से प्राधिकरण का रिवेन्यू लॉस किया जा रहा है जो पुराने लोग गार्डन संचालित कर रहे हैं आज भी उनके पैसा देने के बाद करोड़ों की रिकवरी निकालने के बाद उन्हीं के द्वारा गार्डन को संचालित किया जा रहा है शादियां भी वहां पूर्व के तरीके से हो रही है प्राधिकरण पर इतना प्रेशर बनाकर रखा है की हर बार किसी न किसी कारण टेंडर रुकवा दिया जाता है सभी गार्डन के लिए 8-8, 9-9 टेंडर आए लेकिन आखरी में दस्तावेजों में टेक्निकल इश्यू बताकर टेंडर को रुकवा दिया गया जबकि उनके द्वारा दिया गया रीजन जायज नहीं है जो भी दस्तावेज इनके द्वारा मांगे गए थे सभी टेंडर में लगे हुए हैं वे सभी अगर यह भी चाहते तो वेरीफाई कर सकते थे लेकिन टेंडर को किसी न किसी बहाने से रोका जा रहा है और महज आचार संहिता लगने का इंतजार किया जा रहा है ताकि पूर्व से जो मैरिज गार्डन संचालित कर रहे हैं वही संचालन करते रहे इससे मेले का करोड़ों रुपए का रिवेन्यू लॉस है और व्यक्ति विशेष फर्म को करोड़ का फायदा है.वही व्यापारीयों का कहना है कि टेंडर खुलने के लिए हम सब लोगों को बुलाया गया था और करीबन 4 घंटे बैठने के बाद उन्हें बताया गया कि अपने सी ए को लेकर आए और सी ए आपके पेपर को दिखाएंगे तभी आपके टेंडर खोलेंगे जबकि जो दस्तावेज टेंडर प्रक्रिया के लिए मांगे गए थे वह सभी सीए एवं अन्य सभी प्रक्रिया से परिपूर्ण है और फिर भी यदि कोई फिर भी यदि कोई फॉल्ट करता है तो उसकी अग्रिम राशि पहले से ही जमा कराई जाती है इसलिए टेंडर खोले जाने चाहिए थे लेकिन क्यों नहीं खोले किसको लाभ पहुंचाने के लिए नहीं खोले यह मुझे नहीं पता लेकिन यह प्रक्रिया ठीक नहीं है क्योंकि अधिकांश सीए किसी के पास नहीं जाते लोगों को ही सीए के पास जाना पड़ता है टेंडर प्रक्रिया को अवरोध करने के लिए यह सब जानबूझकर किया जा रहा है.वहीं मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन श्रीवास्तव का कहना है कि टेंडर की कार्रवाई चल रही है हमने टेंडर जारी भी किए थे लेकिन टेक्निकल की विड खोली गई है और हमने इसका परीक्षण भी किया है कुछ गार्डन के पजेशन हमारे पास आ चुके हैं ऐसा कुछ नहीं है कि पुराने लोग गार्डन संचालित कर रहे हैं अन्य गार्डन की परमिशन के लिए भी हमने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बोला है जिनमे दो के पजेशन हमारे पास आ चुके हैं और जो भी विधि संवत करवाई है वह चल रही है जो नियम और शर्ते हैं उनका पालन किया जाएगा और उन्हीं के अनुसार पूरी प्रक्रिया चल रही है.

बाइट - पुष्पेन्द्र सिंह...व्यापारी

बाइट - निरंजन श्रीवास्तव...सचिव ग्वालियर व्यापार मेला