गुजरात सांसद और सपा विधायक पर फरार होने का आरोप, ग्वालियर गुर्जर महाकुंभ के दौरान किया हंगामा

ग्वालियर गुर्जर महाकुंभ दंगा: फेसबुक पर फिर उठा विवाद

गुजरात सांसद और सपा विधायक पर फरार होने का आरोप, ग्वालियर गुर्जर  महाकुंभ के दौरान किया हंगामा

बीती 25 सितंबर को ग्वालियर में गुर्जर महाकुंभ हुआ था.... इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ ने कलेक्ट्रेट से लेकर शहर के अनेक इलाकों में जमकर हुड़दंग मचाया। उपद्रवियों ने कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त से लेकर अनेक अधिकारियों के वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इस मामले में पुलिस सात एफआईआर में 700 उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज  दर्ज की गई थी। उस समय आनन-फानन में केवल 13 लोगों की गिरफ्तार की गयी थी। लेकिन आज ये मामला ठंड पड़ गया है... जबकि एफआईआर में यूपी के बिजनौर से बीएसपी सांसद मलूक नागर और सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान, तत्कालीन विधायक राकेश मावई पर भड़काऊ भाषण देकर दंगा भड़काने का काम करने का आरोप था।  लेकिन फिलहाल मामला शांत है.... जबकि पुलिस ने जिन लोगों इन दंगो का सूत्रधार बनाया था, वो आज भी खुले में घूम रहे है। साथ ही फेसबुक पर रिल डाल रहे है। ऐसे में ग्वालियर के एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है.. गिरफ्तारियां जारी है, कुछ लोगों के बारे में सबूत जुटाएं जा रहे है।
बाइट- राजेश सिंह चंदेल,एएसपी, ग्वालियर