हरियाणा के मेवात क्षेत्र में हुई घटना को लेकर आज ग्वालियर में भी हिंदू महासभा द्वारा विरोध मार्च निकाला
हरियाणा के मेवात इलाके में हिंदू धार्मिक यात्रा पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले के विरोध में आज ग्वालियर में हिंदू महासभा द्वारा विरोध मार्च निकालते हुए प्रदर्शन किया गया और जिहादियों का पुतला दहन किया गया हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय वीर भारत वाज सहित इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी यहां मौजूद रहे उनका कहना है कि हिंदू शोभायात्रा पर जिस तरह गोलाबारी कर इस यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया निर्दोष लोगों की हत्या हुई उसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि हरियाणा सरकार ने जैन मौलानाओं की प्रतिमा ₹5000 की बढ़ोतरी की है यह घटना उसी का परिणाम है इसलिए इसकी जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए हिंदू महासभा के इस प्रदर्शन के दौरान राजपूत करणी सेना महाकाल सेवा समिति ब्राह्मण रेजिमेंट सहित अन्य संगठनों ने भी हिस्सेदारी करते हुए ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर जोरदार प्रदान किया . इसके साथ ही चेतावनी दी है कि हिंदूवादी संगठनों की किसी भी यात्रा में किसी तरह का व्यवधान असामाजिक तत्व पहुंचाते हैं तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा. हिंदू महासभा के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां मौजूद रहा. आप को बता दें कि नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया था, जिस पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस को भी निशाना बनाया गया और गई गाड़ियों में आग लगा दी गई। फिलहाल नूंह ज़िले में भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां भी तैनात की गई हैं। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है।
बाईट,,, जयवीर भारद्वाज नेता हिंदू महासभा