ग्वालियर में महिला के पति को फंसाने के लिए युवक ने खुद को गोली मारकर घायल किया
महिला के घर में घुसकर धमकाने वाले युवक के साथ दो साथी भी गिरफ्तार
ग्वालियर महिला के घर में घुसकर धमकाने वाले युवक का पुलिस ने निकाला जुलूस... आरोपियों में पुलिस का खौफ रहे इसलिए पुलिस ने घटनास्थल तक आरोपी का निकाला जुलूस...
3 दिन पहले महिला के घर में घुसकर युवक ने महिला को धमकाया... महिला ने युवक से फोन पर बात करना बंद कर दिया था.. इससे नाराज होकर युवक महिला के घर जा धमका.. मौके पर महिला का पति पहुंचा तो आरोपी ने खुद को गोली मारकर घायल कर दिया.. और आरोप महिला के पति पर लगाया था... घर में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.. पुलिस की पूछताछ में अपना गुना कबूल किया... युवक ने कहा कि.. महिला के पति को फसाने के लिए यह ड्रामा किया था... पुलिस ने आरोपी के अन्य दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है..
झांसी रोड थाना क्षेत्र के बजरंग नगर का मामला है...
बाइट- राशिद खान थाना प्रभारी झांसी रोड थाना....