केपी सिंह यादव का खुलकर सामने आया जवाब
गुरुवार को फूलबाग परिसर स्थित रियासत कालीन गोपाल मंदिर में पूजा-अर्चना की।
ग्वालियर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पिछले लोकसभा चुनाव में हराकर चर्चा में आए गुना सांसद केपी सिंह यादव ने गुरुवार को फूलबाग परिसर स्थित रियासत कालीन गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मंदिर की स्थापना सिंधिया शासकों ने लगभग एक सदी पहले की थी। सिंधिया शासको ने भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के लिए करोड़ों के हीरा पन्ना सोना चांदी एवं उनमें जडे़ बेशकीमती नगों के साथ उनके श्रृंगार के गहने बनवाए थे। गुना सांसद केपी यादव इसी सिंधिया राजवंश के मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। जब उनसे खबरनवीसों बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ईश्वर की सभी के ऊपर कृपा है। खासकर मध्य प्रदेश के किसानों के लिए जिस तरह भगवान इंद्र ने हाल ही में अपनी कृपा बारिश के रूप में बरसाई है उससे प्रदेश के किसानों को लाभ हुआ है। एक सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति सुखी समृद्ध और सम्मानपूर्वक जीवन यापन करे यही उनकी भगवान श्री कृष्ण से कामना है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण कर्म प्रधान थे उन्होंने अपने संदेश में भी लोगों को सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। गुना सांसद यादव ने कहा कि ईश्वर से भाजपा की केंद्र और राज्य में सरकार बने इसके लिए भी आशीर्वाद मांगने आए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के जो भी दिशा निर्देश उन्हें मिलेंगे उसी के अनुरूप वे कार्रवाई करेंगे। उनका इशारा लोकसभा का टिकट काटकर विधानसभा चुनाव लड़ाने के बारे में पूछे गए सवाल के प्रति उत्तर में था। सिंधिया घराने के ही मंदिर में अष्टमी के दिन उनके आने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि उनकी सभी मंदिरों में आस्था है ।जब भी कोई उन्हें बुलाता है तो वह प्रेम से वहां जाते हैं। गुरुवार को वह भिंड भी जाएंगे। कल शुक्रवार को उनका दिनारा में दौरा है। उनकी कोशिश है कि रात में वे जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने मथुरा भी पहुंचें। कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वह लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करती रहती है। कांग्रेस अपना काम कर रही है वे राष्ट्रहित और देश हित के लिए काम कर रहे हैं।
बाइट-डा केपी यादव... भाजपा सांसद गुना